देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड में सफर करना अब और ज्यादा महंगा होने वाला है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से टोल टैक्स फिर बढ़ जाएगा। जिसमे कार-जीप का टोल टैक्स 100 से बढ़ाकर 105 रुपये हो जाएगा। वाहनों की श्रेणी के हिसाब से टैक्स में पांच से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। एनएचएआई की ओर से हर साल एक अप्रैल को टोल टैक्स तो बढ़ा दिया जाता है। लेकिन सुविधाएं शून्य ही रहती हैं। अब एक बार फिर टैक्स महंगा होने से यात्री किराया और मालभाड़ा बढ़ सकता है। साथ ही मासिक पास की दरें भी बढ़ाईं जाएंगी। अभी तक जीप और कार का मासिक पास 3375 में बनता था। इसकी दर अब 85 रुपये बढ़कर 3460 रुपये हो जाएगी। इसी तरह हल्के कमर्शियल वाहनों के मासिक पास की दर 5450 रुपये बढ़ाकर 5590 रुपये और टू एक्सल बस और ट्रक के मासिक पास की दर 11420 रुपये से बढ़ाकर 12780 रुपये होगी।
टैक्स पूरा देकर भी सुविधा नहीं
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी हो गई है, लेकिन जिन लोगों से टैक्स लिया जा रहा है, उनको प्रयाप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। हाईवे की हालत कुछ जगहों पर खराब है, जिससे हाइवे पर हादसे भी हो रहे हैं। कुछ जगह लगी लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। अब तक लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास रेस्टोरेंट नहीं खुल पाया। रेस्ट रूम की भी सुविधा भी नहीं है। इसके साथ ही यदि कोई गाड़ी खराब हो जाए तो क्रेन की सुविधा नहीं दी जाती है। वाहन मालिक खुद ही क्रेन की व्यवस्था करते हैं। टोल प्लाजा के पास मोबाइल नेटवर्क की भी दिक्कत है।
टोल प्लाजा में पास भी हुआ महंगा
टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे के लोगों के निजी वाहनों के लिए मासिक पास की सुविधा है। 2021 में इनका मासिक पास 275 रुपये में बनता था, जो 2022 में 40 रुपये बढ़कर 315 रुपये हो गया था और 2023 में इसकी कीमत 330 हो गई थी। इस बार मासिक पास की दर 10 रुपये बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया है।