30
कोटद्वार : उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व हरेला पर लायंस क्लब डायनेमिक कोटद्वार ने आज 19 जुलाई को वृक्षारोपण किया। ये वृक्षारोपण का कार्यक्रम काशीरामपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में किया गया,इसमें फलदार पेड़ो का रोपण किया गाय। अध्यक्ष ला. विवेक अग्रवाल ने छोटे बच्चों को पेड़ो के बारे में बताया की कैसे आज के युग में पेड़ो का संरक्षण ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। सचिव ला. डा.अनिल मोहन ने बताया की हम हार वर्ष इस कार्यक्रम को करते आ रहे है और आगे भी हर वर्ष करते रहेंगे। स्कूल के छात्रों को उन पेड़ो के रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही बच्चों द्वारा शहर में एक रैली निकाल कर समाज में व्रक्षो को बचाने के लिए एक संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में सभी लायंस सदस्य एवं स्कूल के सभी अध्यापक गण, प्रधानाचार्य एवम सभी छात्र उपस्थित रहे।