14
उत्तरकाशी: देवभूमि के लिए बुरी खबर है। उत्तरकाशी जिले नौगांव विकासखंड के सरनोल गांव के श्रवण चौहान शहीद हो गए हैं। उनकी शहादत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुःख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। लेह लद्दाख में माँ भारती की सेवा करते हुए विधानसभा यमुनोत्री के ग्राम सरनौल निवासी वीर श्रवण चौहान जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। राष्ट्र की रक्षा हेतु दिया गया आपका सर्वोच्च बलिदान अविस्मरणीय है। विनम्र श्रद्धांजलि !