कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज अधिकारी निलंबित, प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन कार्यालय में रहेंगे संम्बद्ध

by intelliberindia

 

कोटद्वार। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के एक रेंज अधिकारी पर सहयोगी कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में रेज अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक ढेला रेंज अधिकारी अजय कुमार ध्यान को प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड देहरादून ने उत्तराखंड सरकारी सेवक(अनुशासन एवम अपील) नियमावली, 2003 के नियम 4(1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया…

आपको बता दे की कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के एक रेंज अधिकारी पर सहयोगी कर्मचारी ने 29 मार्च को कार्यालय के जरूरी कार्य के नाम पर क्षेत्र से बाहर ले जाने और शराब के नशे में रेंज अधिकारी ने उनके साथ छेड़छाड़ की घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी. जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए गए थे…. पूरे प्रकरण पर निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के द्वारा प्रमुख वन संरक्षक को अपनी रिपोर्ट 4 अप्रैल को प्रस्तुत की थी जिसके आधार पर प्रमुख वन संरक्षक ने तत्काल प्रभाव से वन क्षेत्र अधिकारी को निलंबित कर दिया…

 

Related Posts