ग्रामीणों ने वन विभाग से लगायी गुलदार के दहशत से निजात दिलाने की गुहार

by intelliberindia

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल‌ विकासखंड के गांव कैल, हाटकल्याणी, तलोर, देवसारी में इन दिनों गुलदार का आतंक बना है। गुलदार अब तक एक दर्जन से अधिक पालतू पशुओं को अपना निवाला बना चुका है। सांझ होते ही गुलदार के भय से ग्रामीण घरों में कैद हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।

ग्राम प्रधान ‌कैल जीवन मिश्रा, हाटकल्याणी के प्रधान मनोज कुमार ने बताया है, कि पिछले एक पखवाड़े से गांव में शाम होते ही गुलदार गांव की ओर पहुंच रहा है। अब तक गुलदार एक दर्जन से अधिक पशुओं को अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीण गुलदार के दहशत से घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। साथ ही पालतू पशुओं को चुगाने के लिए जंगल नहीं भेज रहे है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी पूर्वी पिंडर रेंज देवाल को एक ज्ञापन सौंप कर गुलदार के दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।

इधर, वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने कहा कि  गांव में वन विभाग की टीम को भेजा जा रहा है। गुलदार को वहां से भगाने का प्रयास किया जायेगा।  गुलदार ने जिन पालतू पशुओं को मारा है उनका मुआवजा भी दिलाया जाएगा। 

Related Posts