शत प्रतिशत रहा हिमालय इंग्लिश स्कूल का परिषदीय परीक्षाफल

by intelliberindia
 
घनसाली । जनपद टिहरी के घनसाली तहसील स्थित हिमालयन इंग्लिश स्कूल का परिषदीय परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा । गुरुवार को उत्तराखंड विघालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित किया जिसमें हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली का हाईस्कूल परीक्षाफल 96.77 प्रतिशत एवं इन्टरमीडिएट का परीक्षाफल 90.32 प्रतिशत रहा । हाईस्कूल परीक्षा में छात्र अंशु सिंह ने सर्वाधिक 94.4 प्रतिशत, कुमारी प्रज्ञा सिंह ने 92.40 प्रतिशत एवं कुमारी नेहा ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । विद्यालय से हाई स्कूल परीक्षा फल में विशेष योग्यता से 58 प्रतिशत एवं इंटरमीडिएट परीक्षा फल में 16 प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए । विघालय के अच्छे परीक्षाफल पर विद्यालय संस्थापक एसके नौटियाल ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।

Related Posts