सतपुली के शोभित बिष्ट ने उत्तराखंड बोर्ड में हासिल की 7वीं रैंक, भविष्य में डॉक्टर बनकर करना चाहता है देश सेवा

by intelliberindia
 
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले शोभित बिष्ट ने उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में 500 में से 488 अंक प्राप्त कर सातवीं रैंक प्राप्त की । जिस पर गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई । वहीं विद्यालय का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट भी शत प्रतिशत आया । सातवीं रैंक हासिल करने वाले शोभित बिष्ट के पिता सनोज बिष्ट सतपुली में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं । वहीं माता शोभा बिष्ट गृहणी है । जबकि एक बड़ी बहन शाक्षी बिष्ट जो की बीएससी कर रही है । विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद ने खुशी व्यक्त की और शोभित बिष्ट को उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में सातवीं रैंक प्राप्त करने पर बधाई दी । शोभित बिष्ट ने अपने माता, पिता और गुरुजनों का आभार व्यक्त किया साथ ही अपनी बड़ी बहिन का विशेष योगदान बताया । उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य डॉक्टर बनना है तथा समाज और देश सेवा करना है । जिसके लिए वह और भी मेहनत करेंगे । पिता सनोज बिष्ट ने बेटे के उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में सातवीं रैंक प्राप्त करने पर खुशी जाहिर की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य, गुरुजनों का धन्यवाद व्यक्त किया ।

Related Posts