कोटद्वार : नगर में एक अजीब मामला सामने आया है। जहा शादी के दिन ही दूल्हा गायब हो गया है। मामला कोटद्वार के सिब्बू नगर का है जहा ऋषभ नाम के एक लड़के की बारात आज बिजनौर जानी थी। कल रात न्यूतेर में देखकर नही लग रहा था की आज सुबह भी ऐसा कुछ होने वाला है। लेकिन आज सुबह जब सबकी नींद खुली तो ऋषभ घर से गायब था।
जिसके बाद ऋषभ की माता राधा देवी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पूरी घटना बताई और ये भी बताया की नया गांव बलभद्रपुर निवासी एक महिला काफी दिनों से ऋषभ के संपर्क में थी जिसने ऋषभ का अपहरण कर लिया है क्योंकि महिला काफी दिनों से उससे पैसे की मांग करते हुए परेशान कर रही थी। ऋषभ की माता के अनुसार उसने ये सारी बात परिवार वालों को कल ही बताई थी। ऋषभ का फोन बंद होने के कारण उससे संपर्क भी नही हो पा रहा है। वही कुछ लोग मामले की जानकारी लेने उक्त महिला के घर गए तो महिला भी अपने घर पर नहीं थी। वही सूत्रों के अनुसार पिता की तबियत भी आज सुबह से खराब है जिसकी सूचना मिलते ही ऋषभ ने घर पर संपर्क किया है और वापस आने की बात कही है। बाकी पुलिस को दी गई तहरीर में पुलिस मामले की जांच कर रही है।