55
टिहरी : जनपद टिहरी के कीर्तिनगर में नदी में डूबा युवक, SDRF ने किया शव बरामद। आज 07 मार्च 2023 को थाना कीर्तिनगर द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गयी कि कीर्तिनगर में एक व्यक्ति अलकनंदा नदी में डूब गया है। उक्त सूचना पर श्रीनगर में व्यवस्थापित SDRF टीम HC अजय बिष्ट के हमराह त्वरित रेस्क्यू हेतु मौके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम को घटनास्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि सम्भवतः,उक्त व्यक्ति मछली पकड़ने के लिए नदी में गया था और अनियंत्रित होने से गहरे पानी में जाने से नदी में डूब गया। SDRF टीम द्वारा मोके पर सर्च ऑपरेशन चलाते हुए सिविल पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नदी में से उक्त व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया तत्पश्चात बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक की पहचान दीपू दास उम्र 48 वर्ष R /o मलेथा के रूप में हुई ।
SDRF टीम
- हे0का0 अजय बिष्ट
- का0 विकास गुसाईं
- का0 देवेन्द्र पांडेय
- का0 प्रीतम नेगी
- का0 नरेन्द्र सिंह
- पेरामेडिक्स प्रवीण
- चालक मनोज सिंह