63
कोटद्वार । यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में महाविद्यालय कण्वनगरी कोटद्वार में शनिवार को प्राचार्य द्वारा भाजपा का एक निजी, नियम विरुद्ध एवं असंवैधानिक कार्यक्रम कराये जाने के विरोध में महाविद्यालय एवं प्राचार्य ऑफिस का घेराव किया गया । यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष विजय रावत ने अपनी बात रखी और अपना रोष प्रकट किया, जिसके जवाब में प्राचार्य ने अपनी भूल स्वीकार की गई और भविष्य में इस प्रकार के राजनीति से प्रेरित पार्टी संबंध कार्यक्रमों पर रोक लगाने और किसी भी प्रकार के दबाव में आकर छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करने का ठोस आश्वासन दिया गया। घेराव करने वालों में जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस कोटद्वार विजय रावत, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार पंकज खत्री, छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घड़ियाल, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष बॉबी बिष्ट, प्रमोद रावत, मनोज गुसाई, अभिषेक रावत, आकाश नेगी, हिमांशु अक्षय, अरविंद, आदि शामिल थे।