56
कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर तीखा रोष व्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से पेपर लीक होना आम बात हो गई है। इस बात से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसील तिराहे के समीप प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि लगातार पेपर लीक होने से युवाओं का मनोबल टूट रहा है और ऐसी स्थिति में उनका सरकारी नौकरी का सपना केवल सपना ही बनकर रहने वाला है।
विधानसभा अध्यक्ष पंकज खत्री ने कहा कि पटवारी लेखपाल का पेपर लीक होने से युवाओं में आक्रोश पनप रहा है, जो कभी भी जनांदोलन का रूप ले सकता है। छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल ने कहा कि अभी तक तमाम भर्तियों में हुई घोटालों की जांच सीबीआई से करानी चाहिए और मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, पंकज खत्री, अनुज कुमार, मनीष चौहान, रमनदीप, अभिषेक रावत, प्रशांत, मनीष, निशा नेगी, आकांशा नेगी, चंचल शामिल रहे।