पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान आयोजित हुआ योग शिविर

by intelliberindia
 
कोटद्वार। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में महिला पतंजलि योग समिति की ओर से शनिवार को निंबूचौड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में योग शिविर का शुभारंभ राज्य प्रभारी सीमा जौहर ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि रोज सुबह नियमित रूप से एक घंटा योग करने पर असाध्य रोगों से मुक्ति मिल सकती है। बताया कि योग प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है। योग से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास होता है। भारत में प्राचीनकाल से ही योग की अत्यधिक महत्ता रही है। योग तनावमुक्त तथा व्याधिमुक्त जीवन जीने में सार्थक एवं अहम भूमिका निभाता है। इस मौके पर महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्य शोभा रावत, जिला प्रभारी सोनिया ध्यानी, कुसुम ध्यानी, उर्मिला नैथानी, मधु गुसाईं, देवेश्वरी चौहान, कलावती बुडाकोटी और सुमन थपलियाल सहित अन्य साधक मौजूद रहे।

Related Posts