गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे के रूद्रप्रयाग और गोचर के बीच कमेडा नामक स्थान पर सौ मीटर हाईवे वाश आउट होने के कारण धाम को आने जाने वाले यात्रा सहित अन्य वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। ताकि यात्री और अन्य वाहन सुचारू रूप से अपने स्थान तक पहुंच सकें। गौरतलब है कि रविवार की रात्रि में हुई भारी वर्षा के कारण कमेडा नामक स्थान में बदरीनाथ हाईवे सौ मीटर के करीब वाश आउट हो गई है। जिसको बनने में अभी समय लग सकता है। जिसको देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से यात्रियों और अन्य लोगों की सुगम यात्रा के लिए यात्रा मार्ग को कर्णप्रयाग और रूद्रप्रयाग से परिवर्तित कर दिया है।
चमोली पुलिस की ओर से अपने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यात्रियों से अपील की गई है कि बदरीनाथ हाईवे कमेडा में वास आउट होने से सड़क बनने में काफी समय लगने की संभावना व्यक्त की है। जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग को परिवर्तित किया गया है। अब बदरीनाथ धाम को आने वाले यात्री और अन्य वाहन रूद्रप्रयाग-पोखरी होते हुए कर्णप्रयाग पहुंचेगे जहां से वे सीधे बदरीनाथ धाम को जा सकेंगे वहीं बदरीनाथ धाम से लौटने वाले वाहन कर्णप्रयाग से पोखरी होते हुए रूद्रप्रयाग जायेंगे जहां से फिर से हाईवे के माध्यम से अपने-अपने गंतव्यों को प्रस्थान करेंगे। प्रशासन और पुलिस की इस व्यवस्था के बाद पोखरी तहसील प्रशासन की ओर से निर्जन स्थानों पर यात्रियों की सुविधा के लिए बिस्कूट, पानी, शीतल पेय वितरित किये जा रहे है ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।