39
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज विश्व स्तनपान दिवस के उपलक्ष्य में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, उत्तरी झंडीचौड़ में नर्सिंग विद्यार्थियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर स्तन पान के बारे में बता कर लोगो के बीच जागरूक किया गया। स्तनपान कार्यक्रम में ए पीएचसी उत्तरी झंडीचौड़ के चिकित्साधिकारी डॉक्टर मसरूफ अली ने अपना अमूल्य समय देकर सहयोग किया एवं नर्सिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रसन्नता की ।
नर्सिंग विभाग के शिक्षकों प्र. विभागाध्यक्ष मिलन रावत, अंजली, लेखा रावत,रवि राज, शिवानी व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए । कार्यक्रम समन्वयक अंजली पोखरियाल ने विश्व स्तनपान दिवस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह, प्रति कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह , डॉ. विभांशु विक्रम सिंह व कुलपति प्रो. (डॉ.) पीएस राणा ने प्रसन्नता व्यक्त की व सभी स्टाफ व विधार्थियों को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाकर सामाजिक जागरूकता फैलाने हेतु बधाई दी।