द्रुत ऐप के संबंध में हुआ कार्यशाला का आयोजन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड विभाग देहरादून द्वारा लागू किये गये एक बेहद कारगर एवं मददगार द्रुत एप की जानकारी के सम्बन्ध में महाविद्यालय की महिला उत्पीड़न निवारण समिति के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता निर्मल जोशी, जिला कमांडेंट होमगार्ड पौड़ी ने बताया कि आपके परिवार के लिए, आपके रिश्तेदारों के लिए, आपके पास-पड़ोस या फिर सामान्य जनमानस के लिए डायल-112 और 108 एम्बुलेंस सेवा से भी तेज गति से कार्य करने वाला यह ऐप आपको वर्तमान और भविष्य मे होने वाली घटनाओं व दुर्घटनाओं से राहत एवं बचाव का कार्य करेगा । उन्होंने द्रुत एप को इंस्टॉल करने हेतु आवश्यक लिंक उपस्थित छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ के साथ साझा किया तथा इसकी प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने द्रुत ऐप के महत्व को बताते हुए इस ऐप को अपने मोबाइल एवं अपने परिवारजन, सगे-संबंधी व परिचितों से जरूर इंस्टॉल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्लाटून कमांडर विनोद नौटियाल, नरेश सिंह प्लाटून कोटद्वार, राजकमल सिंह प्लाटून द्वारिखाल, बृजमोहन सिंह होमगार्ड प्लाटून कोटद्वार, प्रीतम सिंह होमगार्ड प्लाटून द्वारिखाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में महिला उत्पीड़न निवारण समिति की संयोजक प्रोफेसर आशा देवी, डॉ जुनीष कुमार, डॉ अजीत सिंह, डॉ संतोष कुमार गुप्ता, डॉ भगवत सिंह रावत, डॉ शोभा रावत, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ वंदना चौहान, डॉ संदीप कुमार, डॉ विमल त्यागी, डॉ श्रद्धा सिंह, डॉ प्रियम अग्रवाल, डॉ सुमन कुकरेती, डॉ संत कुमार, डॉ अमित गौड़ आदि प्राध्यापक एवं अर्चना भंडारी, सुभाष चंद्र, रोशन लाल, कमलेश, हिमराज सिंह , सत्यपाल सिंह, गौरव, नीरज रावत आदि कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन डॉ रोशनी असवाल ने किया ।

Related Posts