31
कोटद्वार। नगर के गाड़ीघाट स्थित ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से बुधवार को आर्ट इंटीग्रेशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षा में कला के विभिन्न रूपों को टीचिंग टूल के तौर पर प्रयोग करने के गुर सीखे। गाड़ीघाट स्थित विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला का आरंभ विद्यालय के संस्थापक सुभाष चंद्र चतुर्वेदी ने किया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को विभिन्न विषय क्षेत्रों में कल् शामिल करने की रणनीतियों से लैस करना था, जिससे छात्रों की सहभागिता और सीखने के परिणामों में वृद्धि हो सके। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन विशाल अरोड़ा ने प्रथम सत्र में कला समेकन की । द्वितीय सत्र में कला और शिक्षा का सम्बन्ध व तृतीय सत्र में प्रतिभागियों को व्यवहारिक गतिविधियों की जानकारी दी।