गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय, हरिद्वार में ‘क्वाडकॉप्टर और ड्रोन बनाने एवं समझने’ पर कार्यशाला का आयोजन

by intelliberindia
हरिद्वार :  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ‘क्वाडकॉप्टर और ड्रोन बनाने एवं समझने’ पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्रों को ड्रोन और क्वाडकॉप्टर की बुनियादी जानकारी, निर्माण प्रक्रिया और असेंबली तकनीकें सिखाई गईं, ताकि वे इस आधुनिक तकनीक के प्रति अपनी समझ को मजबूत कर सकें और इसके विभिन्न व्यावहारिक उपयोगों को समझ सकें।
इस कार्यशाला का समन्वय विभाग के शिक्षक लोकेश भारद्वाज एवं अविरल अवस्थी ने किया। उन्होंने छात्रों को क्वाडकॉप्टर के मूलभूत सिद्धांतों, पुर्जों, और असेंबली की विस्तृत प्रक्रिया से अवगत कराया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को वास्तविक प्रोजेक्ट के माध्यम से क्वाडकॉप्टर को असेंबल करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ, जिससे उनकी तकनीकी समझ को और अधिक मजबूती मिली। इस कार्यशाला के सफल आयोजन से छात्रों में नई तकनीकों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग के प्रति गहरी रुचि का विकास हुआ।
विद्युत अभियांत्रिकी के विभागाध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कार्यशाला के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें नई तकनीकों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे ऐसे तकनीकी कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें जिससे उनकी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दक्षता बढ़े। इस मौके पर डॉ. बृजेश कुमार, योगेश कुमार, डॉ. आशीष धामांधा, गौरव कुमार सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Posts