प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत मिशन मोड में काम करते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्र लक्ष्य हासिल करना करें सुनिश्चित – डीएम हिमांशु खुराना

by intelliberindia

 

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास अभिकरण के अन्तर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत मिशन मोड में काम करते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्र लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लोगों को पक्के आवास प्रदान करती है। उन्होंने सभी विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द अवशेष निर्माण कार्य पूर्ण करें। प्रत्येक विकासखंड में लक्ष्य के अनुरूप समूहों, ग्राम संगठनों एवं क्लस्टर संगठनों का गठन करते हुए बैंक लिंकेज किया जाए। महिला किसानों को कृषि सखी बनाते हुए जैविक कृषि को बढ़ावा दिया जाए। बीएडीपी एवं एमबीएडीपी के अन्तर्गत अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करें। मनरेगा के अन्तर्गत निर्धारित मानव दिवस सृजन एवं मजदूरी का समयबद्व भुगतान के साथ भौतिक एवं वित्तीय प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जल संरक्षण की दिशा में अमृत सरोवर निर्माण हेतु अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करें।

Click to view slideshow.

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि चाय बागान विकसित करने के लिए प्रत्येक विकासखंड से प्रस्ताव उपलब्ध करें। साथ ही बंजर भूमि पर नैपियर घास लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाए। बैठक में बताया गया कि विकासखंडों द्वारा लक्ष्यों के अनुरूप समूहों, ग्राम संगठनों व क्लस्टर संगठनों का गठन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में स्वीकृत 1119 में से 1046 आवास पूर्ण हो गए है। जबकि वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 249 आवास में से 221 पूर्ण रूप से बन गए है। मनरेगा के अन्तर्गत जिले में 71107 जॉब कार्ड धारक है। मनरेगा में मानव दिवस सृजन हेतु निर्धारित लक्ष्य 19.38 लाख दिवस के सापेक्ष अभी तक 8.76 लाख मानव दिवस सृजित कर लिए गए है। जल संरक्षण के अन्तर्गत स्वीकृत 76 अमृत सरोवर में से 67 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और अवशेष 9 अम्त सरोवर का कार्य अंतिम चरण में है। आजीविका पैकेज के अन्तर्गत एसईसीसी परिवारों की आय दोगुनी करने के लिए मत्स्य तालाब, न्यूट्री गार्डन, भूमि विकास, जल संरक्षण टैंक, पॉलीहाउस, मुर्गी बाडा, कम्पोस्ट पिट, पावर ब्रीडर आदि उपलब्ध कराए गए है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आंनद सिंह, जिला विकास अधिकारी सुमन राणा सहित सभी ब्लाकों के विकासखंड अधिकारी उपस्थित थे।

The post प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत मिशन मोड में काम करते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्र लक्ष्य हासिल करना करें सुनिश्चित – डीएम हिमांशु खुराना first appeared on liveskgnews.

Related Posts