42
कोटद्वार। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर दुर्गापुर स्थित मीनाक्षी वेडिंग प्वाइंट में धूमधाम से महिला दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि पर्यावरण विद् सच्चिदानंद भारती एवं विशिष्ट अतिथि सुनीता कोटनाला, महिला नेत्री एवं समाजसेवी रंजना रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में भाबर क्षेत्र की 50 महिला कीर्तन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें कीर्तन मंडली प्रतियोगिता में टॉप 10 कीर्तन मंडलियों को पुरस्कृत किया गया । तिलू रौतेली गोरा देवी महिला सम्मान 2024 पाने वालों में कारगिल शहीद ललित की माता गायत्री देवी, शहिद मुकेश बिष्ट की परिजन डॉक्टर उमा रावत, दलबीर सिंह राणा कारगिल शहीद की धर्मपत्नी बिंदी राणा को सम्मानित किया गया वहीं शिक्षा से डॉ. तनु मित्तल, आकृति सेवा संस्थान से सुषमा ज़ख्मोला, खिलाड़ी वर्ग से सृष्टि ललिता सम्मानित हुई । कीर्तन मंडली प्रतियोगिता में प्रथम श्रद्धा कीर्तन मंडली, द्वितीय पुरस्कार जय भवानी कीर्तन मंडली, तृतीय पुरस्कार जय भगवती कीर्तन मंडली एवं 10 कीर्तन मंडली को सांत्वना पुरस्कार दिए गए । परिधान प्रतियोगिता में पूजा प्रथम, दीपिका नवानी द्वितीय और तृतीय स्थान प्रियंका ने प्राप्त किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी पुष्कर जोशी, शोभा रावत, किरण भट्ट, पूर्व बीडीसी मीनाक्षी रावत, कार्यक्रम संयोजक गौरव जोशी, शिवांगी जोशी, सिमरन बिष्ट, आशा जदली, दीपशिखा भारद्वाज, किरन कुकरेती, बबीता, दीपिका नवानी, गौरव रावत, आयुष, अमित काला मौजूद रहे।