स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने चलाया हर घर जागरूकता अभियान

by intelliberindia
 
कोटद्वार । नगर निगम में दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्वच्छ सर्वेक्षण 23, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था एवं सोर्स सिग्रेगेशन में सुधार लाने हेतु वार्ड नंबर 12 में डोर टू डोर सर्वे एवं हर घर जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें महिलाओं ने बेसिक जानकारी जैसे गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा अलग अलग करना, सब्जी व किसी भी प्रकार का सामान आदि लाने के लिए कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना, यूजर चार्ज आदि पर लोगों को समझाया जा रहा है साथ ही सर्वे के उपरांत यह भी पता चलेगा कि नगर निगम की कूड़े की गाड़ी कहां तक पहुंचती है और कहां पर नहीं पहुंच पाती है ।जहां गाड़ी नहीं पहुंच पाती है वहां पर छोटी गाड़ी  भेजी जाएंगी व यह भी पता चलेगा कि कितने लोग यूजर चार्ज देते हैं । साथ ही समूह की महिलाओं ने कपड़े के थैले बनाए हैं जो कि महिला डोर टू डोर सर्वे में सभी को दे रही हैं जिससे कि एक मैसेज पहुंचेगा कि कपड़े का थैला इस्तेमाल करना है । साथ ही समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । गुरुवार को नगर निगम में बैठक में नगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि सर्वे के उपरांत महिलाओं के द्वारा ही डोर टू डोर कलेक्शन भी किया जाएगा।

Related Posts