गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जिलासू तहसील के गिरसा गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप कर जंगली जानवरों से उनकी खेती को बचाने की मांग की है।
गिरसा की ग्राम प्रधान सरोजनी देवी का कहना है कि ग्रामीण साल भर खेतों में मेहनत कर उससे अनाज पैदा कर अपना जीवन यापन करने की कोशिश कर रहे है लेकिन जंगली जानवर आकर उनकी सारी मेहनत को बर्वाद कर रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेतो में धान पक कर तैयार हो गई है लेकिन कटाई से पहले ही जंगली जानवरों ने उनकी सारी खेती बर्वाद कर दी है। जिससे खेतों की उपज से घर चलाने की उम्मीद भी समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जंगली जानवरों से निजात दिलाने के लिए खेतों की सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भूमि संरक्षण विभाग को भी ज्ञापन सौंपा गया लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। ज्ञापन देने वाले में सरोजनी देवी, सावित्री देवी, गोविंदी देवी, पुष्पा देवी, नीमा आदि शामिल थे।