सीएम ने भाजपा के गढ़वाल संसदीय सीट के प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में जोशीमठ में किया चुनावी जनसभा को संबोधित
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ में भाजपा के गढ़वाल संसदीय सीट के प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह से जनता में भाजपा के दस वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर उत्साह है। उससे साफ लग रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार सौ पार का नारा साकार होने जा रहा है।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन सालों के कार्यकाल में देश को दिशा दी है वह कांग्रेस के साठ साल के कार्यकाल में भी संभव नहीं हो पाया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाना चाहती है जबकि हम सभी धर्म को जीवित रखने की बात कर रहे हैं इसलिए हमने समान नागरिकता कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हुआ है। हर घर नल हर घर जल योजना से आज सीी के घरों तक पानी पहुंचा है। पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ केवल ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित था लेकिन मोदी के कार्यकाल में शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को भी इसका लाभ मिला है। इसलिए जनता विकास के साथ है और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। इससे पूर्व आयोजित रोड़ शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, गजेंद्र रावत आदि मौजूद थे।