WhatsApp Down : भारत में डाउन हुआ वॉट्सऐप, यूजर्स नहीं भेज पा रहे मेसेज, जानिए क्या बोली कंपनी META पहाड़ समाचार
WhatsApp Down: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp भारत में डाउन हो गया है। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे अचानक WhatsApp के डाउन होने से लोगों को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है। भारत में करोड़ों लोग इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर पर भी कर रहे हैं। इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं।
WhatsApp Down को लेकर Meta का बयान
वॉट्सऐप के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा (Meta) इस परेशानी को फिक्स करने में जुटी है। सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने एक समाचार एजेंसी के हवाले से बताया है कि, उसकी टीम जल्द से जल्द सेवाएं रीस्टोर (WhatsApp Down) करने की कोशिश कर रही है। मेटा स्पोक्सपर्सन ने कहा, “हमें पता है कि कुछ यूजर्स को मेसेज भेजने में परेशानी हो रही है और हम जल्द से जल्द वॉट्सऐप की सेवाएं सभी के लिए रीस्टोर करने की कोशिश में लगे हैं।”
WhatsApp Down : भारत में डाउन हुआ वॉट्सऐप, यूजर्स नहीं भेज पा रहे मेसेज, जानिए क्या बोली कंपनी META पहाड़ समाचार