29
देहरादून: पारा लगातार बढ़ता जा रहा था। लेकिन, कल हुई बारिश से राजधानी देहरादून में मामूली राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज आज भी बदला रहेगा। मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की आर से पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि, चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।