नैनीताल: प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश का कहर नजर आने लगा है। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में सड़क से भारी मात्रा में पानी और मलबा ऑफिस के भीतर जमा हो गया। इसके चलते BEO कार्यालय को खतरा पैदा हो गया है।
इसकी जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने मौकै पर पहुंचकर मलबा जमा होने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। गोस्वामी ने बताया कि BEO कार्यालय के ऊपर स्थित सड़क से मलबा कार्यालय में आ गया। उन्होंने कहा कि मलबे से BEO कार्यालय में रखे दस्तावेज और अन्य सामग्री खराब हुई है। गोस्वामी ने कहा कि मूसलाधार बारिश से ओखलकांडा क्षेत्र में सड़क बंद होने के साथ जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है।
खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि आज सुबह ऑफिस में मलबा जमा हो गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारियों को भेजकर कार्यालय में रखे दस्तावेज समेत अन्य सामान को हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखा जा रहा है। BEO ने कहा कि मलबे के चलते भवन को भी खतरा पैदा हो गया है।