वृक्षमित्र डॉ. सोनी ने पौधे उपहार में भेंट कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

by intelliberindia

देहरादून : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून में आयोजित उल्लास नव भारत साक्षरता के दो दिवसीय सेमिनार का बुधवार को समापन हो गया हैं। कार्यशाला में पंहुचे राजकीय इण्टर काले मरोड़ा, सकलाना टिहरी गढ़वाल से पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, निदेशक एससीइआरटी बंदना गर्ब्याल, दिल्ली एनसीईआरटी से प्रो.उषा शर्मा, निपा दिल्ली से डॉ शांतुना मिश्रा, अपर निदेशक एससीईआरटी प्रदीप रावत को पौधा उपहार में भेंट कर पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण का संदेश दिया। डॉ सोनी जहां भी जाते है फूलों के गुलदस्ते के बजाय पौधे उपहार में देते हैं उनका कहना हैं पौधों की हिफाजत तभी होगी जब हम पौधों को भावनाओं से जोड़कर लगाएंगे। इस दौरान डॉ कृष्णानंद बिजल्वाण सहायक निदेशक एससीईआरटी, मदन मोहन सेमवाल, ओमप्रकाश सकलानी, पुष्पा पठोई, सुमन बिष्ट, अन्नपूर्णा सिंह आदि थे।

 

 

Related Posts