केसरवाला में बूथ पर शुरू हुआ मतदान, अभी तक डल चुकें है 10 वोट, डीएम सविन बंसल की सक्रियता से माने ग्रामीण

by intelliberindia
देहरादून : केसरवाला में बूथ पर शुरू हुआ मतदान अभी तक 10 वोट डल चुकें है. जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की सक्रियता से माने ग्रामीण. मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त होते ही  तहसीलदार को भेजा मौके पर. जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी  सविन बंसल को केसरवाला में ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को ग्रामीणों से वार्ता करने के निर्देश दिए थे, जिला प्रशासन   अनुरोध पर ग्रामीणों द्वारा मतदान शुरू कर दिया है.


Related Posts