चुनावी साक्षरता क्लब की मजबूती और सक्रियता से बढ़ेगा आगामी निर्वाचन में मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान

by intelliberindia
पौड़ी : आगामी सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत शतप्रतिशत मतदान किये जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त विकासखंडों में निरंतर रूप से विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। शिक्षा विभाग द्वारा समस्त स्कूलों में विशेष ईएलसी चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम पर पोस्टर के माध्यम से मतदान लक्ष्य का संदेश व समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा मतदान जागरूक के लिए शपथ दिलाई गई।
आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन निरंतर रूप से हर दिन विभिन्न तरह की गतिविधियां समस्त विकासखंडों में आयोजित करा रही है। जिससे पिछले चुनाव से इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ सकेगा। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बडे इसके लिए स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जहां पिछले चुनावों में कम प्रतिशत मतदान रहा उन क्षेत्रों में विशेष रूप से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपना मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी बनाएं। उन्होंने कहा कि हर मतदाता को बिना किसी के दबाव, भेदभाव, जाति, क्षेत्रवाद जैसे मामलों से दूर रहते हुए निष्पक्ष रूप से अपना मत का प्रयोग कर एक अच्छा प्रत्याशी चुने।      
 







Related Posts