42
चमोली : चमोली जनपद में स्वीप की ओर से रविवार को कर्णप्रयाग, थराली और बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्रों की 50 फीसदी से कम मतदान वाले बूथों पर वृहद स्तर पर महिला चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी अभिनव शाह के निर्देशन में रविवार को गोपेश्वर नगर के पाडुली, पठियालधार, अल्कापुरी, पिलंग, सैकोट में महिला मतदाताओं के हाथों पर मेंहदी रचाकर आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया गया। थराली विधानसभा के चोपता, कौब, जुनेर, कल्याणी आदि क्षेत्रों में महिला चौपाल आयोजित कर मतदाता शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही विभिन्न कला मंच के कलाकरों ने देवाल बाजार, थराली, लोहजंग, ल्वांणी आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस मौके पर स्वीप समन्वयक कुलदीप गैरोली, सह समन्वय डॉ. दर्शन सिंह नेगी, मीना तिवारी, किशन दानू, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, राजेंद्र रावत, गीता नेगी और धनपति शाह आदि मौजूद थे।