भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

by intelliberindia

जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल में सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया । सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. (प्रो.) एल. आर. राजवंशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद SVEEP कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. अजय रावत ने पर अपने विचार रखे । इसके उपरांत राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ. वंदना ध्यानी बहुगुणा ने इस अवसर पर वयस्क मताधिकार की विस्तृत जानकारी दी तथा छात्र/छात्राओं से लोगों को मतदान में अपने मत का प्रयोग करने हेतु जागरूक करने की अपील की।

इस अवसर पर सफल लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी संपन्न के गई । कु. तनीषा, कु. अमीषा, कु. अनुष्का, राहुल बड़थ्वाल, कु. प्रिया, कु. तानिया, कु. पायल तथा कु. पूनम ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता तथा पूर्व में संपन्न निबंध, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यों को सफल बनाने की अपील की तथा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अपना नाम मतदाता लिस्ट में जोड़ने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन SVEEP कार्यक्रम के सहप्रभारी डॉ. अर्चना नौटियाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डॉ. मानसी वत्स, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. शिप्रा, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. दुर्गा रजक, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. सुमन कुकरेती, आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Related Posts