चमोली : वाहन के लाटूधाम वाण गांव पहुंचने पर बस चालक व परिचालक का ग्रामीणों ने किया स्वागत

by intelliberindia

देवाल (चमोली)। नंदा देवी एक्सप्रेस की बस  हरिद्वार से गुरुवार  को देवाल विकास खंड के लाटूधाम वाण गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों फूलमाला पहना कर बस के चालक, परिचालक के साथ रुपकुड डिपो के पदाधिकारियों का स्वागत किया। बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।  रूपकुंड पर्यटन विकास समिति और प्रशासन के सहयोग से वाण के ग्रामीणों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर खुशी का इजहार किया गया है। रूपकुंड पर्यटन विकास समिति के सचिव देवेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि बस सुबह साढे चार बजे पर हरिद्वार से चलेगी और कर्णप्रयाग, थराली, देवाल, लोहाजंग होते हुए छह बजे वाण गांव पहुंचेगी, वाण से सुबह साढे पांच बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी। इस मौके पर वाण गांव के पूर्व क्षेपंस हीरा सिंह पहाड़ी, व्यापार संघ अध्यक्ष हीरा बुग्याली, देवेन्द्र सिंह पंचोली, प्रधान पुष्पा देवी, क्षेपंस रामेश्वरी देवी, गबर सिंह, ममंद अध्यक्ष नंदी देवी आदि मौजूद थे।

Related Posts