3
रुद्रप्रयाग : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष एवं आयुर्वेदिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड तथा राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त तत्वावधान में हरित योग नामक विशेष योग कार्यक्रम को आयोजन रुद्रप्रयाग जनपद के अंतर्गत ग्राम रांसी विकास खंड ऊखीमठ स्थित प्राचीन राकेश्वरी मंदिर परिसर में भव्य रूप से किया गया।
यह आयोजन न केवल योग के शारीरिक मानसिक लाभों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हुआ, बल्कि इसका मुख्य ध्येय प्रकृति की गोद में योग के अनुभव को जागरूकता व आध्यात्मिक शांति के रूप में स्थापित करना है। कार्यक्रम आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी डाॅ. सुनित कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। साथ ही उनके मार्गदर्शन में योगाभ्यास की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। ग्रामीणों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह आयोजन न केवल शरीर को स्फूर्तिदायक ऊर्जा देने वाला था बल्कि मानसिक शांति और सामूहिक एकांत का प्रतीक भी बना। ग्रामीणों ने भविष्य में ऐसे और भी आयोजनों की मांग करते हुए आयुष विभाग का आभार व्यक्त किया। हरित योग के माध्यम से ग्राम रांसी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहल की है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुन्ती देवी की अगुवाई में गांव के नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। योग अनुदेशक सर्वेश तिवारी, अनुसेवक गोविंद तिवारी तथा पंचकर्म सहायक नितिन सेमवाल आदि उपस्थित रहे।