हल्की बरसात भी नहीं झेल पाई PMGSY की भेंटा-भर्की मोटर मार्ग की दीवार, उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने लगाया आरोप

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भेंटा-भर्की मोटर मार्ग जिसका निर्माण पीएमजीएसवाई के माध्यम से किया जा रहा है। जाडे़ के मौसम की बरसात में ही धराशाही हो गई है। क्षेत्र के नंदा सिंह नेगी, ग्राम प्रधान हेमलता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भेटा-भर्की मोटर मार्ग पर घटिया निर्माण को लेकर कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है लेकिन उनकी एक बार भी नहीं सुनी गई और नतीजा यह है कि जाड़े के मौसम में बीते दो दिनों हुई बारिश के चलते सड़क की दीवारे कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है।  सड़के के पुस्ते ढह जाने के कारण ग्रामीणों की ओर से किये गये सामुहिक वनीकरण के 280 से भी अधिक बांज, देवदार के पेड़ों का नुकसान पहुंच रहा है।

इधर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार को सड़क ठीक करने के आदेश दिए गये है। 

Related Posts