नगर पंचायत थराली के कूडा डम्पिंग जोन का सिमलसैण के ग्रामीणों ने किया विरोध, किया प्रदर्शन

by intelliberindia

थराली (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत थराली के सिमलसैंण गांव के ग्रामीणो ने सोमवार को गांव के समीप कूड़ा डंपिंग जोन बनाए जाने पर विरोध जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी भी की।

सिमलसैण में कूड़ा डंपिंग जोन बनाये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने जुलूस प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने नारेबाजी एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को भेजा। महिला मंगल दल अध्यक्ष बबीता देवी, बीना देवी का कहना है जिस स्थान पर वर्तमान  में कूड़ा डंपिंग जोन बनाया जा रहा है वहां पर सिमलसैंण गांव के ग्रामीणों की कृषि योग्य भूमि, दुकानें, आवासीय मकान, होटल आदि है। सिमलसैंण गांव खतरे की जद में होने के कारण निकट भविष्य में मकान बनाने योग्य भूमि भी एकमात्र उसी स्थान के समीप ही है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में तीन अक्टूबर 2022 को भी उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को पत्र भेजकर इसका विरोध किया गया था तब वहां कार्य रोक लिया गया था, लेकिन अब फिर से यहां पर डंपिंग जोन का कार्य शुरू किया जा रहा है। जिसका ग्रामीण विरोध करते है। ज्ञापन देने वालों में महिला मंगल दल अध्यक्ष बबीता देवी, बीना देवी, विमला देवी, गंगा देवी, सुमित्रा देवी, कलावती देवी, गुड्डी देवी, रोशनी देवी, लक्ष्मी देवी आदि शामिल थी।

 

Related Posts