95
चमोली : सरकार द्वारा अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उददेश्य से शुरू की गयी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को ऐरवाडी, घण्डियाल, खत्याडी, कण्डारा, मैन, डुग्री, चोपडाकोट, चरी, सीरी, डुंग्री, बेडगांव, नारायणबगड, मुन्दोली, वांक, कोटेडा, चौड, म्यौली, सरमोला खाल, धारकुमाला, गौणा, देवपुरी, नैल, सिराना में आईईसी वाहन के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी। संकल्प यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। शिविर में योजना के लाभार्थियों ने योजना का फीडबैक दिया और छूटे हुए लोगों को योजना का लाभ दिया गया। ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ ली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईया वितरित की गयी। कार्यक्रम में केसीसी के 20 आवेदन, उज्ज्वला योजना के 7 तथा पीएम आवास के 3 आवेदन प्राप्त हुए। आगामी 20 दिसम्बर को जोशीमठ के डुमक व लाता, गैरसेंण के सितौली, मटकोट, सिराणा, नन्दानगर के सीमा व चाका, थराली के बुडसौड व गेरूड, कर्णप्रयाग के गबनी व चूला, देवाल के हाट कल्याणी, पोखरी के सिमखोली तथा सिनाऊ में शिविर आयोजित किए जाएंगे।