61
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में विकसित भारत @2047 पहल के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो एल आर राजवंशी ने कहा कि देश की राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में देश के युवाओं को सक्रिय रूप से सम्मिलित करने के प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण के अनुरूप, ‘विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज़’ पहल विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के यह यात्रा छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करेगी। उन्होंने कहा कि देश के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित हो रही यह कार्यशालाएँ विकसित भारत @2047 के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा करने के लिए युवाओं को सम्मिलित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनीता ने छात्र छात्राओं को विकसित भारत से जुड़े आइडियाज पोर्टल को विस्तार से समझाया और बताया कि 5 अलग-अलग विषयों पर सुझाव दिए जा सकते हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ 10 सुझावों के लिए पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है। डॉ शिप्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर संस्था, हर व्यक्ति को इस संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए कि हर प्रयास और कार्य विकसित भारत के लिए होगा । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं एवम् प्राध्यापक उपस्थित रहे ।