थराली (चमोली)। हल्द्वानी से सब्जी लेकर थराली-देवाल आ रहा एक ट्रक सोमवार को ग्वालदम के पास अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोंटे आयी है। जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वादम में भर्ती किया गया है। जहां से उसे उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।
थाना अध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत ने बताया सोमवार बागेश्वर सीमा के पास एक सब्जी का ट्रक सब्जी लेकर थराली की ओर आ रहा था अचानक अनियंत्रित होकर लगभग दो सौ मीटर खाई में जा गिरा। सूचना पर चौकी ग्वालदम की टीम मोके पर पहुंच कर ड्राइवर गोविंद सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी भराडी जिला बागेश्वर का रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम में भर्ती कराया गया जहां चालक की स्थिति सामान्य है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष देवराडी ने बताया कि चालक को मामूली चोटे लगी थी। जिस कारण उसका प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।