वीर नारियां और पूर्व सैनिक हुए लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी सैनिक सम्‍मान-2025 से सम्‍मानित

by intelliberindia
कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइसेंज कालेज की ओर से आयोजित समारोह में, नौ वीर नारियों और तीन पूर्व सैनिकों को लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी सैनिक सम्‍मान- 2025 से सम्‍मानित किया गया।  
बुधवार को बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कॉलेज परिसर में आयोजित सम्‍मान समारोह का बतौर मुख्‍य अतिथि गढ़वाल राइफल्‍स रेजिमेंट सेंटर लैंसडौन के कमांडेंट, ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने शुभारंभ किया। उन्‍होंने सर्वप्रथम लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी की प्रतिमा पर पुष्‍प माला अर्पित की और दीप प्रज्‍वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।इसके बाद उन्‍होंने देश के लिए अपना सर्वस्‍व न्‍योछावर करने वाले वीर शहीदों के परिजनों और सेवा निवृत्ति के बाद समाज में उल्‍लेखनीय कार्य कर रहे पूर्व सैनिकों को सम्‍मानित किया। कालेज के एमडी बीएस नेगी ने मुख्‍य अतिथि ब्रिगेडियर विनोद नेगी को मोमेंटो भेंट कर सम्‍मानित किया ।
अपने संबोधन में ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने सम्‍मान समारोह के लिए आईएचएमएस कालेज प्रबंधन का अभार जताया। उन्‍होंने पूर्व सैनिकों से कहा कि जिस प्रकार उन्‍होंने सेना में रहते हुए कर्तव्‍य निष्‍ठा के साथ देश की सेवा की है, उसकी प्रकार अब सेवा निवृत्ति के बाद समाज की सेवा भी करनी है। उन्‍होंने कहा कि शहीदों के परिजनों की सेवा के लिए वे हमेशा तत्‍पर रहेंगे।
कहा कि शहीदों, पूर्व सैनिकों और सैनिकों और उनके परिवार को बेहतर शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय शुरु हो रहा है, इसके अलावा पूर्व सैनिकों के लिए कोटद्वार में हॉस्‍पीटल और सैनिकों के लिए बहुमंजिला फेमली क्वाटर बनाने का प्रस्‍ताव भेजा गया है। शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारंभ होगा। उन्‍होंने पूर्व सैनिकों से समाज को नई दिशा दिखाने की अपील की। इस अवसर पर बिक्‍टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप के इंचार्ज सुबेदार मेजर शैलेंद्र बिष्‍ट, कालेज के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजय राज नेगी, डायरेक्‍टर एडमिन ले. कर्नल बीएस गुसाईं, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, गौरव सैनानी संगठन के सचिव सुबेदार मेजर सतीश जोशी, कै. देवेंद्र सिंह रावत, कै. गोपाल सिंह नेगी, कै. सीपी डोबरियाल, कै. जीत सिंह भंडारी, सुबेदार मेजर सुभाष कुकरेती, सुबेदार मेजर चंदन सिंह, सुबेदार मेजर शेखर सिंह, सुबेदार मेजर राधेश्‍याम देवरानी, सूबेदार ठाकुर सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।

 इनको मिला लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी सैनिक सम्‍मान- 2025

समारोह में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद हवालदार कमल सिंह की पत्‍नी रंजिता रावत, राइफलमैन शहीद अनुज नेगी की पत्‍नी सीमा नेगी, राइफलमैन शहीद मनदीप सिंह रावत के पिता बूथी सिंह, नायब सुबेदार शहीद बचन सिंह की पत्‍नी सरोज रावत, नायक शहीद पंचम सिंह की माता भारती देवी और पिता पदम सिंह रावत, सिपाही नरेंद्र सिंह अधिकारी की माता बचूली देवी, नायक शहीद सुरेंद्र सिंह की पत्‍नी सावेत्री देवी, राइफलमैन ललित किशोर की माता गंगोत्री देवी को सम्‍मानित किया गया। इसके अलावा सेवा निवृत्ति के बाद समाज सेवा में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए ले. कर्नल बुद्धि बल्‍लभ ध्‍यानी, सुबेदार महेंद्र पाल सिंह रावत और नायब सुबेदार गोपाल कृष्‍ण बड़थ्‍वाल को लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी सैनिक सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया।

Related Posts