रेलवे परिसर में मनाया गया वीर बाल दिवस, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर 15, गोविंद नगर में समाजसेवियों के माध्यम से वीर बाल दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि स्टेशन अधीक्षक रेलवे मनोज रावत व स्टेशन मास्टर कमल सिंह नेगी ने गुरू गोविन्द सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज रावत ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने बताया कि सिख और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले चार साहिबजादों की याद में 21 से 27 दिसंबर का सप्ताह बलिदानी सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है। कहा कि 26 दिसंबर एक ऐतिहासिक दिन है । इस दिन 1704 ई. को गुरु गोबिंद सिंह जी के 9 वर्ष और 6 वर्ष के दो छोटे पुत्रों ने मुगलों के हाथों शहादत प्राप्त की। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं करवाई गई । जिसमें मुख्यता साइकिल रेस, स्लो साइकलिंग व रेस प्रतियोगिता करवाई गई । कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर मिष्ठान वितरित किया गया ।इस अवसर पर समाजसेवी जगमोहन भाटिया, विजय माहेश्वरी, रिंकू गोयल, कुलदीप अग्रवाल, टीटू भाटिया, अनिल शास्त्री सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे ।

Related Posts