64
कोटद्वार। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल के नेतृत्व मे वंदे मातरम संगठन ने जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन भेजा है । जिसमें जिले में हुए फर्जीवाड़ा की जाँच की मांग की गई। पूर्व में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में वर्ष 2022-23 में निष्प्रयोजय सामग्री बेची गई, जिसमें कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं पूर्व छात्रसंघ सचिव शुभम शुयाल को महाविद्यालय की सामग्री बेचने में संदेह हुआ कि यह सामग्री बाजारी कीमतों से काफी कम दामों पर बेची गई है, जिसके उपरान्त उन्होंने जिला स्तरीय निविदा के सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी, जिससे मालूम पड़ा कि यह निविदा केवल एक ही अखबार में निकाली गई है, यह बाते साफ इशारा करती है कि इसमें कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त है जिनके खिलाफ जाँच की जानी चाहिए । इतनी बड़ी निविदा को कम से कम दो अखबारों में निकाला जाना चाहिए था। अपने चहेतो का भला चाहने के लिए लाखों की निष्प्रयोज्य सामग्री मात्र चालीस हजार रुपए में बेच दी गई जिससे कि भ्रष्टाचार प्रतीत होता है। इस मौके पर अभिषेक अग्रवाल, अजय, अनुज, निखिल आदि शामिल थे।