उत्तराखंड मौसम ब्रेकिंग: दो दिन येलो, दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, रहें सावधान

by intelliberindia

देहरादून: राज्य में मौसम फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 21 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने और आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान है।

कुछ जगहों पर तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झक्कड चलने की भी आशंका है। 22 और 23 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेजी बौछारें पड़ सकती हैं।

अलर्ट के अनुसार कहीं-कहीं झक्कड़ के साथ ही 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 24 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही आकाशीय चमकने और तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।

Related Posts