Uttrakhand News: भारी बारिश की चेतावनी के बाद 03 जिलों में स्कूल बंद, DM में जारी किए आदेश पहाड़ समाचार
School closed in Uttarakhand: मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद विभिन्न जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसको लेकर जिला अधिकारियों ने आदेश जारी किए हैं।
भारी बारिश की चेतावनी के चलते अल्मोड़ा और नैनीताल में 10 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल। pic.twitter.com/vKKMcgNm4w
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 9, 2022
मौसम विभाग द्वारा 10 अक्टूबर को भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना के चलते चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
भारी बारिश की चेतावनी के चलते चंपावत में 10 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल। pic.twitter.com/XCiIbHYgzQ
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 9, 2022
जिलाधिकारियों के आदेशानुसार इन तीनों जिलों में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 10 अक्टूबर को बंद रहेंगे। वहीं अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल आना होगा।
वहीं पिथौरागढ़ जिले में छुट्टी को लेकर डीएम का फर्जी आदेश वायरल हो रहा है। जिसको लेकर FIR करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूलों में अवकाश को लेकर डीएम का फर्जी आदेश वायरल, पुलिस द्वारा एफआईआर की कार्यवाही pic.twitter.com/igRoffnqKr
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 9, 2022
Uttrakhand News: भारी बारिश की चेतावनी के बाद 03 जिलों में स्कूल बंद, DM में जारी किए आदेश पहाड़ समाचार