39
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में चलाये जा रहे एक माह के ऑपरेशन मुक्ति अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण मे आज ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत ज्ञानसू मे दरबार बैण्ड के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा बच्चों की काउंसलिंग कर बच्चों व परिजनों को बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान टीम द्वारा 02 बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने हेतु चिन्हित किया गया है. कमजोर आर्थिक स्थिति व जागरुकता के आभाव में बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे।