पुलिस की कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त में उत्तरकाशी पौराणिक माघ मेला – 2025 बाडाहाट कू थोळू का सफल आयोजन

by intelliberindia

 

उत्तरकाशी: जनपद उत्तरकाशी में 14 जनवरी 2025 से शुरु पौराणिक माघ मेला (बाडाहाट कू थौल) का समापन हुआ, उक्त पौराणित मेले की बागडोर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार को दी गयी। जिनके द्वारा उक्त पौराणिक मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये भगवान श्री विश्वनाथ जी का आशीर्वाद लेकर अपने जनपद एवं बाहरी जनपद से प्राप्त फोर्स एवं स्थानीय लोगोंं की गोष्ठी का आयोजन कर मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतू रुप रेखा तैयार की गयी।

मेले में आगन्तुक लोगोंं से विनम्र स्वभाव एवं आगन्तुको की समस्याओ का हर सम्भव प्रयास करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये एवं मेले क्षेत्रान्तर्गत का भौगोलिक अध्ययन कर मेले में आने वाले स्थानीय एवं दूरस्थ लोगोंं का रुट चार्ट किया गया। साथ ही स्थानीय लोगोंं के वाहनो के आवागमन को सुगम बनाने के लिये रुपरेखा तैयार की गयी।

माघ मेला प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के दूरदर्शिता एवं समस्त फोर्स के अथक प्रयासों के कारण 21 जनवरी को पौराणिक माघ मेला (बाडाहाट कू थौल) का सकुशल समापन हुआ। माघ मेला का सकुशल समापन होने पर स्थानीय लोगों, जिला पंचायत उत्तरकाशी और उच्च अधिकारियों के द्वारा प्रंशसा की गई है।

पौराणिक माघ मेला (बाडाहाट कू थौल) 2025 को सकुशल बनाने हेतू प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार द्वारा मेले को 04 सेक्टरो में विभाजित किया गया, जिसमे 04 सैक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये और निगरानी हेतू हर महत्वपूर्ण जगह एवं भीड-भाड वाले चौक को 30 CCTV कैमरे की निगरानी में रखा गया, जिसका कन्ट्रोल प्रभारी निरीक्षक माघ मेला द्वारा अपने कार्यालय से किया गया। मेले को प्रथम बार ड्रोन की निगरानी में भी रखा गया।

मेले के दौरान अपने परिजनो से बिछडे चुके कुल 36 बच्चो को उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया। मेले घुमने आये लोगों के खोये हुये मोबाईल फोन, पर्स एवं डाक्यूमेन्ट को CCTV कैमरे की मदद से खोजबीन कर कुल 28 मोबाईल फोन, 12 पर्स मय डाक्यूमेन्ट के उनके स्वामी के सुपुर्द किया गया।

माघ मेला प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार द्वारा भागीरथी नदी, एवं भीड भाड वाले घाटो पर अप्रिय घटना से बचने के लिये पूर्व से ही SDRF टीम को नियुक्त कर उचित दिशा निर्देश दिये गये और साथ ही मेले में फायर टैण्डर मय टीम को उचित उपकरण के साथ पूर्व से नियुक्त किया गया। इस दौरान मणिकर्णिका घाट झूला पूल जैसे अति सवेदनशील झूला पूल को लोगों के आवागमन हेतू पूल के मध्य में रस्सीयो एवं बैरियरो से वन वे का माँडल तैयार किया गया एवं बाजार व जोशियाडा की तरफ अतिरिक्त पुलिस फोर्स नियुक्त कर स्थानीय लोगों को झुण्ड में न भेज कर एक एक कर करके आवागमन कराया गया।

प्रभारी निरीक्षक माघ मेला द्वारा विश्वनाथ मन्दिर चौक, गोस्वामी स्कूल तिराहा, आरियंटल बैक के पास पीकेट नियुक्त कर वाहनो को पूर्ण रुप से बाजार में आने पर प्रतिषेद किया गया, जिससे आमजनमानस द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। रामलीला ग्राउण्ड के पाँचो गेट पिकेट ड्यूटी नियुक्त कर भीड को नियन्त्रण किया गया, एवं आने जाने वाले लोगों पर निगरानी की गयी। मेले में लगे बडा झूला, तिरछा झूला, ड्रेगन झूला, ब्रेक डान्स झूला, ट्रेन झूला, मिक्की माउस के पास पयार्त संख्या में फोर्स को नियुक्त कर शान्ति व्यवस्था कायम की गयी। रिज़र्व बटालियन के द्वारा मेले क्षेत्रान्तर्गत हर एक घण्टे में पूरे मेले क्षेत्र की गश्त की जाती थी, जिनको दिशा निर्देश दिये गये थे कि गश्त के दौरान एकत्रित भीड को हटा कर चलायमान बनाये रखेंगे।

रात्री में दुकानदारो के समान की चोरी की सम्भावना को देखते हुये एक रात्री गश्त टीम को नियुक्त किया गया था जो रात्री गश्त की फोटो एवं अपनी लोकेशन माघ मेला व्हाटसप ग्रुप में शेयर करते थे, उक्त गश्त को माघ मेला प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वंय चैक किया जाता था। जेब कतरो, संदिग्ध लोगों, नशेडी एवं हुडदंगीयो की निगरानी के लिये एक टीम को नियुक्त किया गया था, जो सादे वस्त्रो में रहकर उक्त लोगों पर निगरानी करती थी, जिनको टारगेट किया जाता था, जिसका परिणाम यह रहा कि माघ मेले के दौरान कोई भी पाकेट मारी, चोरी एवं मारपीट जैसी घटना घटित नही हुयी।

मेला पाण्डाल की सुरक्षा हेतू चारो तरफ महिला एवं पुरुष पुलिस फोर्स नियुक्त किया गया एवं छेडखानी जैसी घटनाओ को मद्देनजर रखते हुये पुरुष व महिलाओ को अलग अलग बैरेकेटिग के माध्यम से सीटिंग व्यवस्था की गयी। माघ मेले में आयोजित गत नाईट स्टार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतू पाण्डाल के आगे अतिरिक्त पुलिस नियुक्त कर समस्त संन्ध्या सास्कृतिक कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया गया। माघ मेले मे आये दुकानदारो, होटल ढाबा कर्मचारी, झूला कर्मचारी आदि का सत प्रतिशत सत्यापन कार्यवाही की गयी। मेले के दौरान देव डोलियो को सकुशल उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया। मंच के माध्यम से धरासू पुलिस टीम द्वारा साइबर क्राइम, महिला उत्पीड़न, मादक पदार्थो के संबंध में अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया एवं मादक पदार्थ से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में पुलिस द्वारा बनाई गई वीडियो के माध्यम से भी लोगोंं को जागरूक किया गया।

 

Related Posts