44
उत्तरकाशी: जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट को विधि विषय में डॉक्ट्रेट की उपाधि मिल गई है। उन्होंने विधि विषय मे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन हेल्थ केयर एंड ह्यूमन राइट्स टॉपिक पर अपना शोध डॉ. विपिन कुमार और प्रोफेषर डॉ. एस के चड्डा की निगरानी में पूर्ण की है। प्रदीप भट्ट पेश से अधिवक्ता हैं। बार संघ के सदस्य भी हैं।