उत्तरकाशी : अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त, होगी कार्रवाई

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): अवैध अतिक्रमित स्थानों को चिंहित कर अवमुक्त कराए जाने को लेकर जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। बुधवार को एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण से जहां जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे है, औऱ भविष्य में कानून व्यवस्था की प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाएं है, उन स्थानों का प्राथमिकता के तहत चिन्हीकरण करते हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने फ्लड प्लेन ज़ोनिंग का भी अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे बनाएं गए अवैध मकान,वन,राजस्व एवं विभिन्न विभागों की भूमि पर किए गए ।अवैध अतिक्रमण के साथ ही बस्तियों के रूप में, मंदिर, मजार के रूप में नाप भूमि के आसपास की भूमि पर कब्जा, आश्रम, धर्मशालाओं के रूप में एवं राष्ट्रीय राजमार्ग औऱ आंतरिक सड़क मार्ग से लगी राजकीय भूमि पर अवैध कब्जों का अभियान चलाकर चिन्हीकरण करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई,पीडब्ल्यूडी, बीआरओ,एनएच,यूजेवीएनएल के साथ ही नगर पालिका एवं नगर पंचायत के ईओ को भी तेजी के साथ अवैध अतिक्रमण के चिन्हीकरण करने एवं हटाने के निर्देश दिए। सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के सम्बंध में सीओ पुलिस अनुज कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स को निर्देशित किया कि जनहित को देखते हुए अवैध अतिक्रमण पूर्ण निष्पक्षता के साथ हटाया जाए। साथ ही चारधाम यात्रा सड़क मार्ग पर पड़ी निर्माण सामग्री जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा है उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की अवैध अतिक्रमण को मैनुअल रूप से हटाया जाए। जहां जेसीबी व अन्य संसाधन की आवश्यकता है वहां मशीनरी का उपयोग किया जाय। बैठक में सदस्य सचिव/ एसपी अपर्ण यदुवंशी,सदस्य डीएफओ पुनीत तोमर,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी रजनीश कुमार सैनी,अधिशासी अभियंता सिंचाई, ईओ नगर पालिका एवं एडीएम तीर्थपाल सिंह, नोडल अधिकारी/सीओ अनुज कुमार,सीओ प्रशांत कुमार,ईई पीएमजीएसवाई आशीष भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त एसडीएम पुरोला देवानन्द शर्मा,ईई एनएच राजेश पंत आदि अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।