उत्तरकाशी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत ने क्षयरोगियों को पोषण किट की वितरित

by intelliberindia
उत्तरकाशी।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षयरोगियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत द्वारा पोषण किट वितरित किये गये। पोषण किट निक्षय मित्र समता एन0जी0ओ0 द्वारा के0 राम चन्द्र राव ट्रांसमिशन एण्ड प्रोजेक्ट प्रा0लिमि0 के माध्यम से प्रदान किये गये। समता एन0जी0ओ0 द्वारा जनपद के 100 क्षयरोगियों को पोषण किट प्रदान किये गए। साथ ही जूम मीटिंग के माध्यम से राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी डा0 पंकज सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जिला क्षयरोग अधिकारी, डा0 कुलवीर सिंह राणा द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी0एस0 पांगती, समता एन0जी0ओ0 प्रोजेक्ट हेड वर्षा कौशिक, प्रोजेक्ट कार्डिनेटर कुवंर सिंह चौहान, टी0बी0क्लीनिक से  अजय बिष्ट, रघुवीर कण्डारी, कमल भण्डारी, जोत सिंह बिष्ट, नवीन नौटियाल आदि उपस्थित रहे। 
 



Related Posts