52
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। जहां एक-दो दिन पूर्व जिले में मौसम सुहावना था और हल्की सी गर्माहट भी होने लगी थी लेकिन अचानक रविवार की रात्रि से मौसम ने करवट बदली और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी होने लगी। जिससे जिले में एक बार फिर से ठंड बढ़ने लगी है। रविवार से मौसम कुछ बदला-बदला सा होना शुरू हो गया था। सोमवार को सुबह हल्की धूप और बादल छाये थे लेकिन अपराह्न बाद झमाझम बारीश शुरू हो गई। जिससे बर्फवारी भी शुरू हो गई। बर्फवारी और बारीश के कारण ठंड भी बढ़ने लगी है। चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, चोपता, वेदनी, रूपकुंड सहित तमाम ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फवारी हो रही है, वहीं नीचले हिस्सों में बरसात के कारण ठंड शुरू हो गई है। ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने लगे है।