उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने की कोटद्वार से पुरानी रेल सेवाओं को बहाल करने की मांग

by intelliberindia
 
कोटद्वार : उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने कोटद्वार से पुरानी रेल सेवाओं को बहाल करने की मांग की । उत्तराखण्ड विकास पार्टी के सचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी ने कहा कि  कोरोना काल में मसूरी एक्सप्रेस के लिए लगने वाले डिब्बे जो कोटद्वार से चलते थे, जनता एक्सप्रेस में लगने वाले डिब्बे जो हावड़ा तक जाते थे  एवं गढ़वाल एक्सप्रेस बंद कर दी गई थी । कोरोना काल के बाद तमाम रेल सेवाएं बहाल की गई मगर इन रेल सेवाओं को आज तक मोदी सरकार ने बहाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह विषय इसलिए खेद का है कि सामाजिक कार्यकर्ताओं  और संस्थाओं द्वारा लगातार इन रेल सेवाओं को बहाल करने की मांग की जा रही है, जिसके लिए पूर्व में रेल रोको कार्यक्रम भी किया गया था। मगर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के द्वारा इस संबंध में साधी गई चुप्पी बता रही है कि,  कोटद्वार में रेल सेवाओं को खत्म करने में दोनों ही दलों का हाथ है ।
उन्होंने कहा कि  21वीं सदी में जहां आज गढ़वाल वासियों को कोटद्वार से मुंबई कोलकाता  मद्रास,भोपाल,अहमदाबाद व जम्मू आदि जगहों के लिए रेल सेवाओं की अत्यंत आवश्यकता है, वहां मोदी सरकार ने  कोटद्वार से पूर्व से चल रही रेल सेवाओं को ही बंद कर दिया है, जिससे गढ़वाली सैनिकों को सीमाओं पर जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,मगर मोदी सरकार को गढ़वाली सैनिकों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सैनिक हितों की बात केवल चुनाव के हिसाब से याद रहती है और वह उसी हिसाब से उनके हितों के लिए काम करती है उसके अलावा मोदी सरकार को गढ़वाली सैनिकों के हितों से कोई मतलब नहीं।

Related Posts