उत्तराखंड: इस शहर में एक-दो नहीं पूरे 22 दिन रहेगा पावर कट, ये है टाइमिंग पहाड़ समाचार editor
काशीपुर: बिजली सबसे जरूरी है। बिजली के बिना वर्तमान समय में अधिकांश काम होना संभव नहीं है। ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम है तो आप उसे नौ बजे से पहले निपटा सकते हैं। क्योंकि शहर के कुछ हिस्सों में अगले 22 दिन तक पावर कट होने वाला है। बिजली सुबह नौ बजे के बाद सीधे शाम को पांच बजे ही मिल पाएगी। ऐसे में अपना जरूरी कामों का शेड्यूल बना लें।
शहर में कल 8 अगस्त से 30 अगस्त तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते नागरिकों को 22 दिन तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आंशिक या पूर्ण रूप से बिजली की सप्लाई नहीं मिल पायेगी। हालांकि, इसमें बीच-बीच में लोगों को दो-दो दिन की राहत मिल सकती है। संभव है कि काम दो-दो दिन के अंतराल में किया जाए, जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो।
उत्तराखंड : दूर होगी नेटवर्क की दिक्कत, BSNL के लगेंगे मोबाइल टावर
विद्युत वितरण खण्ड, काशीपुर के अन्तर्गत 33/11 केवी उपकेन्द्र पक्काकोट से 132 केवी उपकेन्द्र जसपुर तक 33 केची लाईन का तार बदलने का कार्य इस दौरान किया जायेगा। इस दौरान शहर में स्थित कुछ उपकेन्द्रों शटडाउन रहेगा।
जेई सुबोध नेगी ने बताया कि मेंटेंनेश के कारण शटडाउन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन विद्युत सब स्टेशनों से मेंटेनेंस कार्य के लिये विद्युत आपूर्ति बाधित होगी उनमें 11 के0वी0 काजीबाग, 11 केवी० किला उपकेन्द्र पक्काकोट, काशीपुर, 11 केवी मुंशीराम, पक्काकोट, अल्ली खाँ, काजीबाग, खालसा, गौतम नगर, मुरादाबाद रोड, थाना साबिक, किला एवं पक्काकोट उपकेन्द्र आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये काम 8 से 23 अगस्त तक अलग-अलग दिनों में किया जाएगा, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
उत्तराखंड: इस शहर में एक-दो नहीं पूरे 22 दिन रहेगा पावर कट, ये है टाइमिंग पहाड़ समाचार editor